23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात की मौत पर नर्सिग होम में हंगामा

धनबाद: लुबी सकरुलर रोड, मनोरम नगर स्थित एक नर्सिग होम में एक नवजात की मौत पर बुधवार की सुबह परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान संचालक डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ अजय शंकर श्रीवास्तव से नोक-झोंक भी हुई. मामला बढ़ने पर चिकित्सकों ने धनबाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बैठक कर मामले को शांत कराया. […]

धनबाद: लुबी सकरुलर रोड, मनोरम नगर स्थित एक नर्सिग होम में एक नवजात की मौत पर बुधवार की सुबह परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान संचालक डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ अजय शंकर श्रीवास्तव से नोक-झोंक भी हुई. मामला बढ़ने पर चिकित्सकों ने धनबाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बैठक कर मामले को शांत कराया. परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है.

क्या है मामला : बरवाअड्डा यादवपुर निवासी रामदेव शर्मा की पत्नी ज्योत्स्ना देवी (21) को प्रसव पीड़ा होने के बाद मंगलवार की शाम नर्सिग होम में भरती कराया गया. महिला का दर्द काफी बढ़ गया तो शाम को डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव ने जांच की. उन्होंने कहा कि रात साढ़े बारह बजे सिजेरियन करना पड़ेगा. इसके बाद मरीज की हालत लगातार खराब होती चली गयी. दूसरी ओर चिकित्सक अपने घर चली गयी. सुबह में ऑपरेशन करके प्रसव कराया गया. बच्चे की मौत हो गयी है.

सोता रहा कंपाउंडर : रामदेव शर्मा व जीजा अलख कुमार शर्मा ने बताया कि रात में अचानक दर्द बढ़ गया था. डॉ डॉक्टर ने साढ़े बारह बजे रात का समय दिया था. हमलोग इंतजार करते रहे. लेकिन एक बजे तक चिकित्सक नहीं आयीं. कंपाउंडर गणोश महतो से कई बार फरियाद की गयी कि वह चिकित्सक को जल्दी खबर करे, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया और कमरे में जाकर सो गया.

पुलिस की मौजूदगी में बैठक : घटना के बाद मरीज के परिजन, पुलिस व चिकित्सकों के बीच बैठक हुई. डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव ने माना कि कंपाउंडर ने लापरवाही बरती है. रात में जानकारी हमें नहीं दी गयी. कंपाउंडर ने भी अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद एक बार फिर परिजन व चिकित्सक के बीच बहस होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें