कतरास: भगत सिंह चौक पर रविवार को डंपर के धक्के से दो युवकों के घायल होने के बाद रोड जाम करनेवालों के खिलाफ कतरास पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचने व रोड जाम कर आवागमन बाधित करने का आरोप है. मामले में प्रणव बनर्जी, हराधन मोदक, राजेश स्वर्णकार, […]
कतरास: भगत सिंह चौक पर रविवार को डंपर के धक्के से दो युवकों के घायल होने के बाद रोड जाम करनेवालों के खिलाफ कतरास पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचने व रोड जाम कर आवागमन बाधित करने का आरोप है.
मामले में प्रणव बनर्जी, हराधन मोदक, राजेश स्वर्णकार, बिंदु लहेरी, राकेश हजारी, राजेश प्रमाणिक, राजकुमार वर्मा, पिंटू पंडित सहित 40-50 लोग आरोपी बनाये गये हैं. थानेदार आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. वहीं डंपर चालक चक्रधारी महतो पर लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने का केस किया गया है.
दूसरी ओर सोमवार को पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने घायल विक्की लहेरी व मिथिलेश लहेरी को मुआवजा देने को लेकर डंपर मालिक से कतरास थाना में वार्ता की. डंपर मालिक ने 50 हजार रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. वार्ता में थानेदार आलोक सिंह, जियाउल हक, गौतम गोस्वामी आदि थे.