धनबाद के अंचलाधिकारी दिनेश रंजन ने इस आशय की सूचना भेजी है. उपायुक्त के आदेश ज्ञापांक – 839 / गो. दिनांक 18.4.15 द्वारा झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के लिए प्रस्तावित भू अजर्न में अनियमितता की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में एसडीएम महेश संथालिया, जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुबोध कुमार हैं.
सीओ ने अपने पत्र में कहा है कि अजिर्त की गयी भूमि का नया शिड्यूल तैयार करने की कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. जांच के क्रम में जो आपत्ति पत्र दिया गया था, उसी के आलोक में यह जांच शुरू हुई है. सीओ के नोटिस में कहा गया गया है कि बंगला लिपि, कैथी लिपि एवं अन्य दस्तावेज का हिंदी रूपांतरण के साथ समिति के समक्ष उपस्थित हों. इधर जोड़ापोखर पैक्स के चेयरमैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी जांच में तेजी लायी है. उपायुक्त द्वारा गठित जांच समिति सहयोग कर रही है. इस मामले में अभी तक सीओ ने 30 लोगों को नोटिस भेजा है.