धनबाद : रिंग रोड भूमि मुआवजा घोटाला में धनसार पुलिस ने शुक्रवार को जोरापोखर पैक्स (धनसार) चेयरमैन सखीचंद महतो को हिरासत में लिया है. इस मामले में 41 लोगों पर भू अजर्न पदाधिकारी ने धनसार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी धनसार थाना में 18 अप्रैल 2015 को दर्ज हुई थी. धनसार पुलिस ने अनिल कुमार महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अन्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. शुक्रवार को पैक्स के चेयरमैन को हिरासत में लेकर पुलिस अभियुक्तों के बारे में पूछताछ कर रही है. दूसरी प्राथमिकी 22 जून को श्री प्रभाकर ने ही धनबाद थाना में दर्ज करायी थी. इसमें तत्कालीन भू अजर्न पदाधिकारी सह हुसैनाबाद के एसडीओ उदय कांत पाठक, पूर्व भू अजर्न पदाधिकारी लाल मोहन नायक सहित अन्य लोग आरोपी हैं.