धनबाद: फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन झारखंड (फुटाज ) की 29 सितंबर को पीके राय कॉलेज में रखी गयी है. इसके साथ ही बैठक को सफल-विफल कराने को लेकर लेकर शिक्षकों की गुटबाजी भी शुरू हो गयी है. एक गुट का कहना है कि आस्तित्व विहीन विभूटा के चुनाव के लिए फुटाज ने बैठक बुलायी है, जबकि दूसरे गुट का कहना है कि फुटाज को बैठक बुलाने का अधिकार ही नहीं है. दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
आयोजक की तैयारी : पीके राय कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव एसपी ढाल व फुटाज के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ केके शर्मा बैठक की सफलता के लिए शिक्षकों से संपर्क साध रहे हैं.
विभूटा की तैयारी : विभूटा के पदाधिकारी शिक्षकों से संपर्क कर उन्हें समझा रहे हैं कि बैठक अवैध है, उसमें शामिल न हो. इनका कहना है 11 अगस्त को फुटाज की सभा में यह निर्णय लिया गया है कि जनवरी 2014 तक फुटाज के साथ-साथ विभूटा का भी चुनाव हो जायेगा. इनका कहना है कि फुटाज को विभूटा की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है.
क्या है स्थिति : राज्य गठन के बाद से अब तक यहां फुटाज का चुनाव नहीं हुआ है. जो पदाधिकारी हैं उसमें अधिकांश सेवानिवृत्त हो कर भी पद पर बने हुए हैं. यही स्थिति विभूटा की भी है.
शिक्षकों का पक्ष : कॉलेज शिक्षकों का कहना है कि चुनाव के लिए जनवरी तक का समय क्यों चाहिए. फुटाज व विभूटा दोनों अवैध हैं. दोनों का चुनाव शीघ्र हो. रिटायर्ड व प्रोन्नति पाने वाले पद छोड़े, चुनाव वह करायें, जो अभी कार्यरत हैं.