धनबाद: कोल इंडिया के कामगारों को इस वर्ष तीस हजार से अधिक बोनस मिलने के आसार हैं. यह उम्मीद कोल इंडिया के मुनाफे को देख कर पाली जा रही है. तीन अक्तूबर को बोनस पर कोलकता में बैठक तय है. वहीं ठेका मजदूरों के सवाल पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं. लेकिन बैठक मे बात उठेगी जानकारों के अनुसार पिछले वर्ष कोल इंडिया को 21 हजार करोड़ का फायदा हुआ था. तब श्रमिकों को 26 हजार पांच सौ मिला था.
इस वर्ष कोल इंडिया को 24 हजार करोड़ का फायदा हुआ है. इस आधार पर 34 हजार बोनस बनता है. डिविडेंट 84 हजार और लाभांश के दस प्रतिशत को आधार माने तो 53 -54 हजार बोनस बनता है. बोनस के सवाल पर सिर्फ एचएमएस ने ही पत्ता खोला है. बाकी यूनियनों ने अभी यह तय नहीं किया है कि कितना मांगना है.
एचएमएस के नत्थू लाल पांडेय ने कहा कि 40 हजार की मांग करेंगे. अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री प्रदीप कुमार दत्ता ने कहा पांचों यूनियन बैठ कर तय करेंगे कि कितना मांगना है. सीटू के राष्ट्रीय सचिव डीडी रामा नंदन ने कहा कि कोल इंडिया के मुनाफे से संबधित आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. फिर पांचों यूनियन के नेता एक साथ बैठ कर तय करेंगे.