पुटकी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2015 के पीबीसी ग्रुप में मुनीडीह निवासी आशा कुमारी ने एससी कैटेगरी में नौवां एवं सामान्य कैटेगरी में 1089 रैंक प्राप्त किया है. आशा ने बताया कि रिम्स रांची से डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती है.
आशा ने गोल पटना से कोचिंग की. जबकि मैट्रिक की परीक्षा 2007 में आइएसएल मुनीडीह तथा इंटर की परीक्षा एसएसएलएनटी धनबाद से 2009 में पास की. वह इस सफलता का श्रेय अपने पिता राजेंद्र कुमार पासवान तथा मां मीना देवी को देती है. पिता बीसीसीएल मुनीडीह में सुरक्षा प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं. मां गृहिणी है.
आशा की सफलता से उसके चाचा विजय पासवान, चाची बबीता देवी, भाई दीपक, मोहित, बहन डोली, लक्ष्मी, जीजा अमित कुमार पासवान काफी खुश हैं.सफलता पर मुनीडीह के लोगों ने भी खुशी जतायी है.