औद्योगिक संबंध विधेयक के विरोध में वाम दलों की बैठक
धनबाद : गांधी नगर स्थित सीपीआइ कार्यालय में ‘औद्योगिक संबंध विधेयक 2015’ को लेकर बुधवार को वाम दलों एवं उनसे जुड़ें श्रमिक संगठनों की बैठक सीपीआइ के जिला सचिव एमएन उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी वक्ताओं ने विधेयक को मजदूर विरोधी बताते हुए भर्त्सना की. कहा कि यह मजदूरों के वर्षो के संघर्ष से हासिल अधिकारों को कुचलने का प्रयास है.
वक्ताओं ने सभी श्रमिक संगठनों से इस विधेयक के खिलाफ आहूत आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया. 30 मई को जगजीवन नगर स्थित बीसीकेयू कार्यालय में सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक को गुणवंत राय मेहता(सीपीएम), हरि प्रसाद पप्पू, धीरेन मुखर्जी (मासस), बद्री नारायण सिंह(सीपीआइ), मोफिज शाहिल(फाब्ला),राधा मोहन सिंह(माले) आदि ने संबोधित किया.
औद्योगिक संबंध विधेयक को लेकर यूनियनों में उबाल
केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों से जुड़े तीन पुराने कानूनों को खत्म कर नया औद्योगिक संबंध विधेयक 2015 लाने के प्रस्ताव से यूनियनों मे उबाल आ गया है. यूनियनों ने किसी भी हद तक जाकर विरोध करने का एलान किया. वहीं सीटू ने तो इसके विरोध मे 26 मई को केंद्र सरकार का पुतला दहन करने एवं 30 मई को एक्शन डे मनाने की घोषणा कर दी है. बाकी मजदूर संगठन 26 मई को दिल्ली में केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आहूत संयुक्त अधिवेशन में लिये जाने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं.