धनबाद: अगर आपके इलाके का ट्रांसफॉर्मर जल गया हो, फ्यूज उड़ गया हो या बिल प्रपत्र में सुधार नहीं हो रहा हो, बिजली विभाग के लोग दौड़ा रहें हों तो बस एक कॉल कीजिए और तीन दिनों में आपका काम हो जायेगा.
फोन नंबर है 0651-3041111. यह वह नंबर जिससे राज्य भर के बिजली ऑफिसर जुड़े हुए हैं. वहां जैसे ही फोन करेंगे. वहां से जिस क्षेत्र की समस्या होगी, वहां के अधिकारियों को एसएमएस के जरिये सूचना मिल जायेगी और आपका काम हो जायेगा. बिजली बोर्ड के डीजीएम सीएल राय ने बताया कि शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होती है, बस आप अपना बिल अप-टू-डेट रखें. गांव हो या शहर हर जगह के लिए यह कॉल सेंटर काम करेगा.
बिजली विभाग को मिलेगा पुलिस बल : बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग के अभियान में पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने सभी डीएसपी और थाना को इस आशय का निर्देश गुरुवार को देने के बाद बिजली जीएम सुभाष कुमार सिंह को भी पत्र भेजा है.