धनबाद: राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मेयर के लिए भाजपा का कोई प्रत्याशी नहीं है. इस मसले पर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता एवं जिला पदाधिकारी 26 मई से पहले आपस में विचार कर निर्णय ले लेंगे. शनिवार को धनबाद पहुंचे श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी जानकारी में धनबाद में भाजपा का कोई मेयर प्रत्याशी नहीं है.
पार्टी के कुछ सदस्य जरूर चुनाव लड़ रहे हैं. जहां तक समर्थन का सवाल है तो यह आपस में रायशुमारी कर स्थानीय नेता, कार्यकर्ता तय कर लेंगे. श्री राय से मिलने मेयर पद के प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शेखर अग्रवाल भी सर्किट हाउस पहुंचे. मंत्री ने श्री अग्रवाल को शुभकामनाएं दी. इस दौरान धनबाद के विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार, पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा भी मौजूद थे.
अरसे बाद भाजपा के मंच पर नजर आये विजय झा
पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा आज बहुत वर्षो बाद भाजपा नेताओं के साथ दिखे. सर्किट हाउस में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सरयू राय के साथ श्री झा न केवल बैठक में शामिल हुए, बल्कि प्रेस कांफ्रेंस में भी साथ रहे. इस दौरान धनबाद भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. क्या आप भाजपा में वापस लौट रहे हैं के जवाब में श्री झा ने कहा कि ऐसा नहीं है. जबकि श्री राय ने कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन एक गैर राजनीतिक संगठन है. इसमें कोई भी आ सकते हैं. सनद हो कि विजय झा, जो भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं, ने वर्ष 2006 में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. बाद में जेवीएम से भी अलग हो गये. वो फिलहाल किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हुए हैं.