इससे पहले सभी अंचलों में इसकी तैयारी हो जानी चाहिए. बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में बताया गया कि एनआरएलएमपी के तहत निरसा अंचल में 68 मौजा की इंट्री की जा चुकी है. धनबाद अंचल में 13 मौजा, झरिया अंचल में 17 मौजा, तोपचांची अंचल के 34 मौजा, बाघमारा अंचल के 55 मौजा, गोविंदपुर अंचल के 91 मौजा, पूर्वी टुंडी अंचल के 49 मौजा, टुंडी अंचल के 65 मौजा तथा बलियापुर अंचल के 27 मौजा की इंट्री हो चुका है. उपायुक्त के द्वारा सभी अंचल अधिकारी को गैर मजरूआ जमीन का कंप्यूटराइज्ड प्रतिवेदन भी देने का निर्देश दिया गया.