Advertisement
बायो टेक व इनवायरमेंटल साइंस में भी सेमेस्टर सिस्टम
धनबाद: पीके राय में सेल्फ फाइनांस कोर्स के तहत होने वाले दोनों वोकेशनल कोर्स बायो टेक व इन्वायरमेंटल साइंस में नये सत्र 2015-18 से सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा. इस संबंध में सारी तैयारी हो चुकी है. विवि जल्द ही इस आशय का अधिसूचना जारी करने वाला है. अब तक इन दोनों कोर्स में वार्षिक पाठ्यक्रम […]
धनबाद: पीके राय में सेल्फ फाइनांस कोर्स के तहत होने वाले दोनों वोकेशनल कोर्स बायो टेक व इन्वायरमेंटल साइंस में नये सत्र 2015-18 से सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा. इस संबंध में सारी तैयारी हो चुकी है. विवि जल्द ही इस आशय का अधिसूचना जारी करने वाला है. अब तक इन दोनों कोर्स में वार्षिक पाठ्यक्रम लागू है, जिसके तहत सालाना परीक्षा होती है. यह जानकारी पीके राय कॉलेज के बॉटनी विभाग के व्याख्याता प्रो. बीबी दत्ता ने दी है.
फीस भी बढ़ेगी : प्रो दत्ता ने बताया कि अब तक दोनों विषय के तीन वर्षीय कोर्स में सालाना बीस हजार रुपये फीस लगती थी. अब चूंकि सेमेस्टर लागू होगा, इसलिए परीक्षा को लेकर फीस भी बढ़ना तय समङों.
दोनों ही इंटिग्रेटेड कोर्स हैं : बायो टेक व इनवायरेमेंटल साइंस दोनों हीं इंटिग्रेटेड कोर्स है. इसमें आइएससी बायोलॉजी पास स्टूडेंट्स नामांकन लेते हैं. तीन वर्षीय कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को बायोटेक व इन्वायरमेंटल साइंस का डिग्री सर्टिफिकेट मिलेगा. यानी बायो टेक के साथ स्नातक का डिग्री भी मिल जायेगी. आइएससी बायोलॉजी पास स्टूडेंट्स के लिए यह एक बेहतर जॉब ओरियेंटेड वोकेशनल कोर्स है. धनबाद जिला के किसी भी अन्य कॉलेज में उक्त दोनों वोकेशनल कोर्स नहीं होता.
क्या होगा सेमेस्टर में
सिलेबस में परिवर्तन कर सेमेस्टर बेस सिलेबस हो जायेगा
अब सालाना तीन परीक्षा के बजाय हर छह माह में सेमेस्टर परीक्षा होगी , यानी तीन के बजाय अब छह परीक्षाएं होंगी.
हर सेमेस्टर के बीच तीन इंटरनल परीक्षाएं होंगी, जिसमें दो में पास करना अनिवार्य होगा. क्योंकि उसका अंक सेमेस्टर के साथ जुटना है.
तीन इंटरनल परीक्षा में से जिन दो में अधिक अंक होंगे, वही सेमेस्टर के साथ जुड़ेंगे
75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही स्टूडेंट्स सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement