धनबाद: कतरास बाजार हटिया के समीप सोमवार की रात गिरफ्तार अपराधियों की योजना सोनारडीह क्षेत्र में बीसीसीएल कर्मी के घर डाका डालने की थी. कतरास थानेदार सतीश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मो असगर अंसारी (तेलियाबांध), सोनू मिश्र (मिश्र टोला), जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बलवीर सिंह उर्फ छोटू (बालू डोली जामाडोबा) व झरिया थाना क्षेत्र […]
धनबाद: कतरास बाजार हटिया के समीप सोमवार की रात गिरफ्तार अपराधियों की योजना सोनारडीह क्षेत्र में बीसीसीएल कर्मी के घर डाका डालने की थी. कतरास थानेदार सतीश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मो असगर अंसारी (तेलियाबांध), सोनू मिश्र (मिश्र टोला), जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बलवीर सिंह उर्फ छोटू (बालू डोली जामाडोबा) व झरिया थाना क्षेत्र के मो अफताब (शमशेर नगर) को गिरफ्तार किया गया था.
इनके पास एक देसी रिवाल्वर, दो देसी पिस्तौल, सात गोली, पांच मोबाइल सेट, एक भुजाली, दो बाइक आदि बरामद हुए थे. एसपी राकेश बंसल ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
मौके पर डीएसपी अमित कुमार, कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास समेत पुलिस टीम के पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि गैंग का सरगना असगर अंसारी है. गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों के नाम व ठिकाने पुलिस को मिल गये हैं.असगर के खिलाफ कतरास, केंदुआडीह व बेरमो थाना में डकैती व लूटपाट के मामले दर्ज हैं. असगर गैंग से जुड़े कई अपराधी अभी जेल में बंद हैं.
छापेमारी टीम पुरस्कृत: एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है. थाना प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा व एसआइ चंदन कुमार सिंह को पांच-पांच सौ, हवलदार संजय प्रसाद को चार सौ, कांस्टेबल प्रदीप कुमार चौधरी, दशरथ कुमार यादव, शशि भूषण कुमार व चालक कामेश्वर ठाकुर को तीन-तीन सौ रुपये का रिवार्ड दिया गया है. गिरफ्तारी के संबंध में कतरास थाना में थानेदार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. एसआइ शंकर चौधरी को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. पुलिस ने चारों अपराधियों को मंगलवार की शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है.