22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कबाड़ी गोदाम में पुलिस का छापा, दो गोदाम संचालक गिरफ्तार 407 समेत दो लाख का लोहा जब्त

धनबाद. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के झरिया पुल व रिफ्यूजी मार्केट स्थित दो लोहा गोदाम पर पुलिस ने गुरुवार को छापामारी कर छह टन चोरी का लोहा जब्त किया है. पुलिस ने दोनों गोदाम के संचालक रामचंद्र महतो व संटू पिल्ले को गिरफ्तार कर लिया है. छापामारी का नेतृत्व बैंक मोड़ पुलिस निरीक्षक मो अलीमुद्दीन […]

धनबाद. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के झरिया पुल व रिफ्यूजी मार्केट स्थित दो लोहा गोदाम पर पुलिस ने गुरुवार को छापामारी कर छह टन चोरी का लोहा जब्त किया है.

पुलिस ने दोनों गोदाम के संचालक रामचंद्र महतो व संटू पिल्ले को गिरफ्तार कर लिया है. छापामारी का नेतृत्व बैंक मोड़ पुलिस निरीक्षक मो अलीमुद्दीन व थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह कर रहे थे. एसपी राकेश बंसल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि झरिया पुल के समीप रामचंद्र महतो के गोदाम में छापामारी कर टाटा चार सौ सात पर लदा पांच टन लोहा जब्त किया गया है.

चार सौ सात पर रेल लाइन, रेल का ब्रेक, कपलिंग व बीसीसीएल की पाइप, वाहनों के पार्ट्स समेत अन्य सामान लदे हैं. पुराना बाजार शंभु धर्मशाला के निकट रिफ्यूजी मार्केट स्थित कबाड़ी गोदाम से 10 क्विंटल लोहा, जो रेलवे व बीसीसीएल से चोरी किया गया है, बरामद हुआ है.

जब्त लोहे की कीमत लगभग दो लाख बतायी जा रही है. टाटा चार सौ सात चालक भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में बैंक मोड़ थाना में कबाड़ी गोदाम संचालक रामचंद्र महतो, संटू पिल्ले, टाटा चार सौ सात के मालिक भूली निवासी सुरजीत सिंह व चालक को नामजद किया गया है. एसपी ने बताया कि कबाड़ी गोदाम में बीसीसीएल व रेलवे से लोहा चोरी कर जमा किया जाता है और वाहनों से बाहर भेजा जाता है. बैंक मोड़ पुलिस को चोरी के लोहे के कारोबार करने वाले कबाड़ी गोदाम में छापामारी कर कार्रवाई करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें