आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
बाघमाराः आठ वर्षीय शुभम कुमार का शव रविवार को पहुंचते ही डुमरा बस्ती शोक में डूब गयी. बच्चे की मां की चीत्कार से सबकी आंखें नम हो गयी. पिता तुलसी साव बेसुध होकर लोगों की बातें सुन रहे थे. शनिवार की शाम शुभम का शव कुआं से बरामद किया गया था. पुलिस ने बोकारो में शव का पोस्टमार्टम करा कर रविवार की शाम परिजनों को सौंप दिया. बालक का शव पहुंचते ही बस्ती लोग आक्रोशित हो गये और कातिलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डुमरा-बाघमारा, डुमरा-तोपचांची व डुमरा -कतरास रोड जाम कर दिया. आंदोलन का नेतृत्व आजसू नेत्री सह जिला परिषद सुमेधा राजलक्ष्मी ने किया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए, तो आंदोलन होगा. वहीं झाविमो के जिला कोषाध्यक्ष शम्मी शर्मा ने भी हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक के पिता तुलसी साव की शिकायत पर बरोरा थाना में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बरोरा थानेदार आरएन चौधरी व बाघमारा थानेदार नवल किशोर सिंह के अनुसार फर्द बयान में पिता ने बताया है कि शुभम दुकान से सामान लाने गया था. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जायेगी. इधर, परिजनों कहा है कि मलद्वार में रॉड डाल कर बच्चे को मारा गया है. उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है.