धनबाद: आइएसएम कैंपस को आम लोगों के आवागमन से मुक्त रखने के लिए संस्थान प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. आसपास की बस्ती वालों के लिए संस्थान के स्वीमिंग पुल के पास 25 फीट चौड़ी सड़क निर्माण कराया जा रहा है.
किन ग्रामीणों को होगा लाभ : सड़क निर्माण कार्य का लाभ आइएसएम कैंपस से सटे धैया बस्ती तथा मंडल बस्ती के ग्रामीणों को मिलेगा. ग्रामीण वर्तमान में पुलिस लाइन के पास स्थित सड़क तक पहुंचने के लिए संस्थान कैंपस की सड़कों का उपयोग करते हैं. इस सड़क के बन जाने से वह इस सीधे पुलिस लाइन तक पहुंच सकेंगे. रानीबांध तालाब के पास से जिन राहगीरों व वाहनों को धनबाद-गोविंदपुर एनएच-32 सड़क पकड़नी है, उन्हें मिश्रित भवन चौक -रणधीर वर्मा चौक होते हुए अभी जाना पड़ता है या फिर आइएसएम परिसर का उपयोग करना पड़ता है. यह सड़क बन जाने से उन्हें दूरी व समय दोनों की बचत होगी.
सबसे त्रस्त लाहबनीवासी : रास्ते को लेकर सबसे अधिक परेशान लाहबनीवासी हैं. आइएसएम के निर्माण कार्य के कारण यह भी आवागमन के लिए कैंपस का उपयोग करने पर मजबूर हैं. संस्थान प्रबंधन उनके लिए अब तक ऐसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पायी है.
दो आवासों को किया जायेगा ध्वस्त
आइएसएम के कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग के बीच में पड़ने वाले आइएसएम के दो आवास को ध्वस्त कर दिया जायेगा. सड़क निर्माण से पहले ही इसकी योजना बन चुकी है. उक्त मार्ग के बन जाने से जहां ग्रामीणों को राहत मिलेगी, वहीं संस्थान के परिसर भी ग्रामीणों के आवागमन से मुक्त हो जायेगा. यथा शीघ्र इस नये सड़क का उपयोग हो सकेगा.