17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब कुछ, मगर बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं

धनबाद: धनबाद के पास सब कुछ है लेकिन अच्छी चिकित्सा सुविधा यहां के लिए अब भी एक सपना है. इस दिशा में युवा चिकित्सकों को पहल करनी चाहिए. वे अपने कॅरियर की बेहतर शुरुआत यहां से कर सकते हैं. यह सलाह है बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी की. वे गुरुवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में […]

धनबाद: धनबाद के पास सब कुछ है लेकिन अच्छी चिकित्सा सुविधा यहां के लिए अब भी एक सपना है. इस दिशा में युवा चिकित्सकों को पहल करनी चाहिए. वे अपने कॅरियर की बेहतर शुरुआत यहां से कर सकते हैं. यह सलाह है बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी की. वे गुरुवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में फेलोशिप ऑफ इंडियन एसो. ऑफ गेस्ट्रोइंट्रोलाइजी एंड एंडो सजर्न (फिग्स) के 32 वें फेलोशिप कोर्स का उद्घाटन कर रहे थे. इस कोर्स में पचास से ज्यादा चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं. कोर्स एक सितंबर तक चलेगा.

यहां काफी स्कोप है : धनबाद में चिकि त्सा का काफी स्कोप है. इस सेक्टर में कमाई के लिहाज से भी यह शहर अहम है. बड़े हॉस्पिटल इस अवसर को भुना सकते हैं. किसी समय बीसीसीएल घाटे में चलने वाली कंपनी थी. आज यह हर साल दो हजार करोड़ का मुनाफा कमा रही है. इससे यहां की अर्थव्यवस्था को भी गति मिली है. मेरा मानना है-चिकित्सा एक नोबल पेशा है. मैं चाहता हूं जिस तरह कोयले के लिए यह शहर पूरे देश में एक मॉडल है उसी तरह चिकित्सा के लिए भी यह शहर जाना जाये. बीसीसीएल इस दिशा में हर संभव मदद करने को तैयार है. सीएसआर के तहत हम पहले भी समाज के कमजोर वर्गो के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.
ये मौजूद थे : डॉ जोगिंदर सिंह, डॉ डीपी भदानी, डॉ नरेश मिर्धा, डॉ अलका उप्रेति, डॉ डीके सिंह,डॉ एम नारायण, डॉ दीपक प्रकाश, डॉ श्रीमती एन गोलाश, डॉ वीके पांडेय, डॉ एचपी गर्ग समेत अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें