30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायो वेस्ट डिस्पोजल के लिए कवायद शुरू

धनबाद: बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है. बुधवार को सिविल सजर्न के कार्यालय में जिले के तमाम सरकारी, निजी अस्पतालों व जांच घरों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एके सिन्हा ने की. सीएस ने जिले में बायो वेस्ट के निष्पादन की […]

धनबाद: बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है. बुधवार को सिविल सजर्न के कार्यालय में जिले के तमाम सरकारी, निजी अस्पतालों व जांच घरों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एके सिन्हा ने की. सीएस ने जिले में बायो वेस्ट के निष्पादन की जानकारी ली.

सेंट्रल अस्पताल के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके यहां इसका निष्पादन किया जा रहा है. वहीं पीएमसीएच के प्रतिनिधियों ने बताया कि जल्द इंसीनिरेटर का काम शुरू हो रहा है. इंसीनिरेटर के माध्यम से प्रति दिन पचास किलो कचरे का निष्पादन किया जायेगा. सीएस ने सुझाव दिया कि सारे नर्सिग होम का कचरा यहां निष्पादन किया जा सकता है. लेकिन दूसरे संस्थानों का कचरा लेने से पीएमसीएच ने मना कर दिया. इसके बाद बारी आयी निजी नर्सिग होम व जांच घरों की. सबने बताया कि रामगढ़ की एक कंपनी को कचरा देते हैं. लेकिन कंपनी कचरा कहां निष्पादन करती है, इसकी जानकारी नहीं है.

वहीं कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि धनबाद के बड़ा पिछरी में उनका प्लांट लग रहा है. लेकिन सीएस ने इसे मना कर दिया. सीएस ने सभी नर्सिग होम को एक को-ऑपरेटिव बना कर इंसीनिरेटर चलाने का निर्देश दिया. इसके लिए जमीन की बीसीसीएल या राज्य सरकार से मांग की जायेगी. इंसीनिरेटर के लिए एक एकड़ जमीन चाहिए. इधर, असर्फी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि उन्हें जमीन मुहैया करायी जाती है, तो प्लांट चलायेंगे. इधर, सीएस ने बायो वेस्ट के निष्पादन के लिए 15 दिनों के अंदर प्रपोजल देने का निर्देश दिया है. मौके पर एसीएमओ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, सहित पीएमसीएच, सेंट्रल अस्पताल व निजी नर्सिग होम व जांच घरों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

प्रतिदिन तीन क्विंटल निकलता है कचरा
जिले में पीएमसीएच, सेंट्रल अस्पताल सहित लगभग चार सौ नर्सिग होम व जांच घर हैं. इन सभी से एक अनुमान में अनुसार तीन क्विंटल बायो वेस्ट निकलता है. लेकिन इसके निष्पादन के लिए जिले में कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण सड़कों पर जहां-तहां कचरा फेंक दिया जा रहा है. इससे आम लोग संक्रमित हो रहे हैं. इसके संपर्क में आने के बाद जानवर भी मारे जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें