Advertisement
स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को मिली हरी झंडी
धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने के लिए कुलाधिपति ने भी हरी झंडी दे दी है. यह जानकारी कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने दी है . बताया कि सोमवार को रांची में सभी विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ बैठक में कुलाधिपति सैयद अहमद ने विभावि को स्वीकृति दे […]
धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने के लिए कुलाधिपति ने भी हरी झंडी दे दी है. यह जानकारी कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने दी है . बताया कि सोमवार को रांची में सभी विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ बैठक में कुलाधिपति सैयद अहमद ने विभावि को स्वीकृति दे दी है. नये सत्र से यह सिस्टम विवि में लागू हो जायेगा. बता दें कि स्नातक में इस सिस्टम लागू करने के लिए यूजीसी न केवल निर्देश दिया है,बल्कि अगले साल से तमाम विवि के लिए यह अनिवार्य कर दिया है.
बीएड में स्थायी शिक्षकों के लिए सरकार करेगी सिफारिश
कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि एनसीटीइ के निर्देश पर सभी बीएड केंद्रों में स्थायी प्राचार्य व शिक्षक को लेकर फंस रहे मामले पर बैठक में तय हुआ कि सरकार खुद सिफारिश करेगी. अब बीएड के लिए अलग से प्राचार्य रखना है और स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करनी है. एनसीटीइ के इस नियम से तमाम सरकारी बीएड कॉलेजों पर तालाबंदी का खतरा उत्पन्न हो गया है.
स्नातक में सेमेस्टर की बाधा दूर
कुलपति ने बताया कि सोमवार की बैठक में नये शिक्षकों की नियुक्ति तथा नयी नियुक्ति होने तक कॉलेजों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सेवानिवृत्ति व अस्थायी शिक्षकों की सेवा लेने पर भी सहमति बन गयी है. ऐसे में विभावि में स्नातक में सेमेस्टर लागू करने की बाधा भी दूर हो गयी है. अब विवि स्तर पर बैठक कर आगे की रणनीति होगी.
क्या है क्रेडिट सिस्टम
स्नातक में इस सिस्टम को लागू करने के लिए 19 विषय सहित मॉडल सिलेबस लागू किया जायेगा. इसके तहत अनिवार्य विषय के अलावा ऐच्छिक विषय के लिए स्टूडेंट्स के समक्ष ढेर सारे विकल्प होंगे. वह अपनी मन पसंद विषय का चयन कर सकेगा. यानी ऐच्छिक विषय को लेकर छात्रों का टेंशन इस सिस्टम से दूर हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement