24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले सीटी में आग लगी फिर डिस उड़ गये

धनबाद: पीएमसीएच के करंट ट्रांसफॉर्मर (सीटी) में आग लगने से सरायढेला क्षेत्र के कोला कुसुमा, मुरली नगर, कार्मिक नगर, विकास नगर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, नूतनडीह, बापू नगर, कुसुम विहार आदि क्षेत्रों में 16 घंटे से अधिक बिजली कटी रही. बरसात की काली रात में लोग मंगलवार की रात दो बजे से बुधवार की रात सवा आठ […]

धनबाद: पीएमसीएच के करंट ट्रांसफॉर्मर (सीटी) में आग लगने से सरायढेला क्षेत्र के कोला कुसुमा, मुरली नगर, कार्मिक नगर, विकास नगर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, नूतनडीह, बापू नगर, कुसुम विहार आदि क्षेत्रों में 16 घंटे से अधिक बिजली कटी रही. बरसात की काली रात में लोग मंगलवार की रात दो बजे से बुधवार की रात सवा आठ बजे तक परेशान रहे.

सहायक अभियंता राम बाबू सिंह ने बताया कि देर रात को पीएमसीएच के करंट ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. उसे बुधवार को 11 बजे दिन तक ठीक कर लिया गया. इसके बाद डीवीसी की ओर सिंगल लाइन आयी वह शाम छह बजे बना. लेकिन जैसे ही लाइन दी गयी, वैसे ही बिजली बोर्ड के दो डिस उड़ गये जिसे बनाने में काफी समय लग गया. रात सवा आठ बजे लाइन सामान्य हुई.

बिजली बोर्ड और डीवीसी में आये दिन कोई ना कोई गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. इधर शहर के अन्य क्षेत्रों में बरसात के कारण लोड शेडिंग करके लाइन दी गयी. बारिश शुरू होते ही लाइन काट दी जाती थी फिर थोड़ी देर के बाद दी जाती रही . विभाग के लोगों ने बताया कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया जाता रहा . सुबह से ही बिजली नहीं रहने के कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा. लोगों को उम्मीद थी कि जन्माष्टमी के कारण बिजली-पानी संकट नहीं रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें