30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर कोलकर्मियों के लिए मेडिकेयर स्कीम लागू

धनबाद: रिटायर कोल कर्मियों के लिए अच्छी खबर. बीसीसीएल मे कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम लागू हो गयी है. प्रबंधन ने हेल्थ कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. अब वे देश के वैसे नामी अस्पतालों मे, जो कोल इंडिया से सूचीबद्ध हैं, इलाज करा सकते है . अभी तक बीसीसीएल के अस्पतालों मे ही […]

धनबाद: रिटायर कोल कर्मियों के लिए अच्छी खबर. बीसीसीएल मे कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम लागू हो गयी है. प्रबंधन ने हेल्थ कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. अब वे देश के वैसे नामी अस्पतालों मे, जो कोल इंडिया से सूचीबद्ध हैं, इलाज करा सकते है . अभी तक बीसीसीएल के अस्पतालों मे ही उनका इलाज होता था. रेफर होकर बाहर के अस्पतालों मे वे चिकित्सा नहीं करा सकते थे.
कैसे ले सकते हैं लाभ : स्कीम का लाभ लेने के लिए रिटायर कोल कर्मियों को सहयोग राशि जमा करनी होगी. वेतन समझौता एक से छह तक रिटायर कर्मियों को 10 हजार रुपये, वेतन समझौता सात के तहत 15 हजार, आठ के तहत 20 हजार एवं नौ के तहत रिटायर होने वालों को 40 हजार रुपये जमा करने होंगे.
40 हजार की राशि 10 हजार के चार किस्त में भी जमा कर सकते हैं. पैसा ड्राफ्ट के माध्यम से जमा होगा. कंपनी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रिटायर कर्मी जहां से रिटायर हुए है, उन्हें वहां के अधिकारी से फार्म लेकर भरना होगा. फिर बीसीसीएल के नाम से ड्राफ्ट बना कर एरिया ऑफिस मे जमा करना होगा. एरिया से कोयला भवन स्थित गैर अधिकारी स्थापना विभाग मे आएगा. यहां से दो-चार दिन के अंदर मेडिकल कार्ड जारी हो जायेगा. इसके बाद वे इलाज कराने के योग्य हो जायेंगे.
क्या है स्कीम
रिटायर दंपति जीवन भर में पांच लाख तक एवं एक लाभुक की स्थिति मे ढाई लाख तक इलाज करा सकता है. सांघातिक रोग की स्थिति मे अतिरिक्त पांच लाख की अनुमति होगी. कंपनी के अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक के रेफर करने के बाद ही वे बाहर इलाज के लिए जा सकते हैं. कोल इंडिया स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की 25 मार्च 2014 को दिल्ली मे हुई बैठक मे स्कीम पर सहमति बनी थी. आठ नवंबर 2014 को कोल इंडिया बोर्ड की 310 वीं बैठक में इस पर मुहर लगी. इसके बाद कोल इंडिया के डीपी ने 26 नवंबर 2014 को आदेश जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें