जिला परिषद में मंगलवार को दुकानों का भाड़ा जमा लिया जा रहा था. इसी बीच दिन के एक बजे पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल, सचिव मो सोहराब दुकानदारों के साथ वहां पहुंचे. कर्मचारियों से कहा कि दुकानदार अधिक राशि देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए कम राशि जमा कर ली जाये. उन्होंने बकाया की सूची देखने की मांग की.
Advertisement
जिला परिषद में कर्मी व व्यवसायी भिड़े
धनबाद: पुराना बाजार स्थित जिला परिषद की दुकानों का बकाया भाड़ा कम जमा करने की बात पर मंगलवार को जिप कर्मचारी और पुराना बाजार चेंबर के पदाधिकारी भिड़ गये. बात गाली-गलौज से हाथापाई तक पहुंच गयी. दोनों ओर से तीन शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. बाद में फोर्स की मौजूदगी में भाड़ा जमा […]
धनबाद: पुराना बाजार स्थित जिला परिषद की दुकानों का बकाया भाड़ा कम जमा करने की बात पर मंगलवार को जिप कर्मचारी और पुराना बाजार चेंबर के पदाधिकारी भिड़ गये. बात गाली-गलौज से हाथापाई तक पहुंच गयी. दोनों ओर से तीन शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. बाद में फोर्स की मौजूदगी में भाड़ा जमा किया गया.
इस पर जिप के प्रधान लिपिक सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अभी लिस्ट दिखाने की फुरसत नहीं है. जहां तक कम भाड़ा जमा करने की बात है तो, उन्हें इसका अधिकार नहीं है. कर्मचारियों का कहना है कि इसी बात पर उनलोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, कैश बुक, रजिस्टर आदि फाड़ दिया. कुरसी-टेबल भी तोड़ दी. इसकी सूचना जब डीडीसी को दी तो थाना से फोर्स पहुंचा, इससे पहले हंगामा करने वाले चले गये. दिन भर फोर्स की मौजूदगी में भाड़ा जमा हुआ.
एक करोड़ से अधिक का बकाया : कर्मचारियों का कहना है कि दुकानदारों के यहां एक करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. वे लोग समय पर भाड़ा भी नहीं देते, जब कभी इस तरह का अभियान चलता है तो वे लोग कम राशि जमा करने का दबाव बनाते हैं.
चेंबर ने लगाया आरोप : पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा कि वे लोग जिप कर्मियों से अभी कम राशि जमा करने का आग्रह करने गये थे, लेकिन कर्मचारियों ने उनके साथ र्दुव्यवहार और हाथापाई की. उनलोगों ने इसकी शिकायत डीडीसी से भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement