बलियापुर के कालीपुर निवासी विजय व ओरभीठा के रमेश महतो उर्फ गदर समेत सात डकैत घटना में शामिल थे. विजय और मनोज ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों कानाम और ठिकाना पुलिस को बता दिया है. पंप कर्मी से लूटे गये तीन मोबाइल, लूटकांड में प्रयुक्त अपराधियों की तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है.
डीएसपी रामचंद्र राम ने पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को यह जानकरी दी. मौके पर गोविंदपुर थानेदार शैलेंद्र सिंह भी मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने पंप से ढाई लाख रुपये व पंप कर्मी के तीन मोबाइल लूट लिये थे. भागते समय समय तेल खत्म हो जाने से एक बाइक छोड़ दी थी, जो पहले ही जब्त की गयी थी. पंप कर्मी से लूटा गया एक मोबाइल मनोज और दूसरा विजय के पास से बरामद किया गया है. तीसरा मोबाइल गदर के घर से बरामद किया गया है. विजय महतो बैंक मोड़ के बेसिल डकैती कांड में जेल जा चुका है. कई बाइक चोरी में भी वह आरोपित है. गदर भी बाइक चोरी में आरोपित है. यह गिरोह पुरुलिया व आसनसोल क्षेत्र में भी लूट व डकैती की घटना को अंजाम देता है.