वहीं बच्चा सिंह के आंगन में तार गिरने से काफी देर तक चिंगारी निकलती रही.घटना के समय अधिकांश लोग पास के काली मंदिर में आरती के लिए गये थे. खबर पाते ही लोगों के साथ वार्ड पार्षद अशोक यादव भी पहुंचे और बिजली कटवायी. लोगों ने कहा कि जब तक सुरक्षा गार्ड नहीं लगाया जायेगा, तब तक तार नहीं जोड़ने देंगे. वहीं इस संबंध में बीसीसीएल के अधिकारी एके सिंह ने कहा कि मामला झारखंड विद्युत बोर्ड का है. एसडीओ को घटना की सूचना दी गयी है. तार जुड़ते ही भूली में बिजली बहाल हो जायेगी.
BREAKING NEWS
एचटी तार गिरने से लगी आग, हादसा टला
भूली: भूली पंचवटी नगर में शनिवार की शाम बड़ा हादसा टल गया. हाई वोल्टेज तार टूट कर दो घरों में गिर गया. चिंगारी निकलने से अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने ए ब्लॉक बिजली घर में सूचना दी, तब लाइन काटी गयी. इधर तार गिरने से पूरे नगर की बिजली आपूर्ति ठप है. ए […]
भूली: भूली पंचवटी नगर में शनिवार की शाम बड़ा हादसा टल गया. हाई वोल्टेज तार टूट कर दो घरों में गिर गया. चिंगारी निकलने से अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने ए ब्लॉक बिजली घर में सूचना दी, तब लाइन काटी गयी. इधर तार गिरने से पूरे नगर की बिजली आपूर्ति ठप है. ए ब्लॉक से बी ब्लॉक तक गया हाई वोल्टेज तार शाम सात बजे पंचवटी नगर के राजन बनर्जी की एसबेस्टस छत पर गिर गया, जिससे आग लग गयी.
तार जोड़ने को लेकर किचकिच : जेइ(झारखंड सरकार)योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि तार टूटने से रेंगूनी एवं आसपास की लाइन प्रभावित हुई है. लोग तार जोड़ने नहीं दे रहे हैं. जब तक तार नहीं जुड़ेगा तब तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement