गोविंदपुर: भैंसुर के बलात्कार की शिकार महिला ने तीन वर्ष की बच्ची एवं एक वर्ष के बच्चे के साथ जान देने की नीयत से बरियो स्थित खुदिया नदी में कूद गयी. जहां लोगों ने महिला एवं उसकी बच्ची को तो बचा लिया, पर एक वर्षीय बच्च नदी में बह गया. उसका कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी की, पर वह भाग निकला है.नवाटांड़ की नुरैशा (काल्पनिक नाम) ने अपने भैंसुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोप के अनुसार मंगलवार रात को उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना की सूचना उसने अपने घरवालों को दी, जहां कोई मदद मिलता नहीं देख उसने अपने दोनों बच्चों के साथ बुधवार को खुदिया नदी में जान देने की कोशिश की.
कहा जाता है कि इस मामले में पंचायती की भी कोशिश हुई थी. इधर, बड़ा नवाटांड़ एवं बरियो गांव के ग्रामीणों ने बुधवार देर रात तक नदी में बच्चे को खोजा गया पर वह मिला नहीं. इधर, गोविंदपुर पुलिस ने महिला के भैंसुर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. महिला का पीएमसीएच में मेडिकल चेकअप भी हुआ. शुक्रवार को 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज किया जायेगा.