धनबाद: जोगता थाना प्रभारी केपी चौधरी सोमवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गये. जख्मी हालत में उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए दुर्गापुर ले जाने की सलाह दी.
श्री चौधरी अपने विभागीय कार्य से धनबाद से अपनी हुंडई कार (जेएच 10 एसी 0698) से लौट रहे थे. इसी क्रम में भूली बाइपास रोड में ट्रक (जेएच 10 एए 1581) ने कार में धक्का मार दिया. घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक फरार है.
सात दारोगा ने दिया योगदान
जिला बल में सात नये दारोगा ने सोमवार को योगदान दिया. ये सभी एसटीएफ रांची से आये हैं. एएसआइ से प्रोन्नत कर इन्हें धनबाद भेजा गया है.