Advertisement
पुराने डीओपी पर लगायी रोक
धनबाद: बीसीसीएल एफडी बोर्ड की बैठक गुरुवार को सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं के वित्त व तकनीकी पहलुओं तथा उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. मुख्यालय के जितने भी पुराने डेलिगेशन ऑफ पावर (डीओपी) हैं, उनपर रोक लगाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा बोर्ड ने कई […]
धनबाद: बीसीसीएल एफडी बोर्ड की बैठक गुरुवार को सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं के वित्त व तकनीकी पहलुओं तथा उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. मुख्यालय के जितने भी पुराने डेलिगेशन ऑफ पावर (डीओपी) हैं, उनपर रोक लगाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं. बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक (ओपी) अशोक सरकार, निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा आदि उपस्थित थे.
क्या हुआ फैसला : बीसीसीएल में संरक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कंपनी के सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों को आइएसएम में विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के लिए बीसीसीएल बोर्ड ने 15 लाख का राशि आवंटित की है,ताकि कंपनी की संरक्षण व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके.
जमीन के बदले 14 को मिलेगा नियोजन : बीसीसीएल बोर्ड जमीन के बदले 14 लोगों को नियोजन देगा. जिसमें सीवी एरिया के 11 व कतरास एरिया के तीन लोगों को नियोजन दिया जायेगा. बोर्ड ने इस मामले पर अपनी सहमति देते हुए मुहर लगा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement