धनबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की है क्योंकि कभी भी चुनाव की रणभेरी बज सकती है. रविवार को भाजपा कार्यालय में दुबारा जिलाध्यक्ष की कमान संभालते हुए श्री लाटा ने कहा कि पूरे देश की जनता भाजपा की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है.
कार्यकर्ता जनता की आवाज बनें. जन समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करें. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा ने कहा कि मनमोहन सरकार देश पर एक बड़ा बोझ है. इस सरकार की विदाई समय की मांग है. पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार ही कांग्रेस का संस्कार बन गया है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेखर अग्रवाल ने कहा कि देश में रोज हो रहे नये घोटालों ने देश के भावी चुनाव की दशा एवं दिशा तय कर दी है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी एवं प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने कहा कि मनमोहन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश तबाही के कगार पर है.
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संजय झा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में प्रो, दामोदर सिंह चौधरी, रवींद्र सिन्हा, अरुण राय, अल्पना मुखर्जी, सवित्री देवी, मोतीलाल मुमरू, पार्षद प्रिय रंजन, मानस प्रसून्न, नितिन भट्ट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, मुंद्रिका पासवान, नाजिर अतहर, राम प्रसाद महतो, हरीश जोशी, डा. मनीष सिंह, रामदेव महतो, मनोज मालाकार, कृष्णा अग्रवाल, दिलीप सिन्हा, कपरूर रवानी, गिरजा शंकर उपाध्याय सहित कई नेता, कार्यकर्ता शामिल थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया.
दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि : कार्यक्रम के दौरान भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गिरजा शंकर पांडेय के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
वक्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की.