टुंडी: पूर्वी टुंडी के शंकरडीह स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात नौ बजे हथियारबंद अपराधियों ने करीब 70 हजार रुपये का डाका डाला. विरोध करने पर पेट्रोल पंप मालिक ब्रजेश राय और चार कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों को गोविंदपुर के एक क्लिनिक में भरती कराया गया है.वहां से कर्मी निमाय मंडल को सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उसे गंभीर चोट है. वारदात के दौरान तीन बम भी फोड़े. 10-12 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने पेट्रोल पंप बमबाजी शुरू कर दी. अपराधियों ने सबसे पहले पंप कर्मी निमाई मंडल, हीरालाल मंडल (असुरबांध), पूना मंडल (बड़बाद) व विजय कुमार (शंकरडीह) को लाठी से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद कमरे में मौजूद मालिक ब्रजेश राय से भी मारपीट की और सेल के 70 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पंप में खड़े मालिक के वाहन को भी बम मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
आवाज सुन कर पास ही गये एक अन्य पंप कर्मी सुरेंद्र मुमरू ने दूर से ही शोर मचाया तो अपराधी भाग गये. सूचना मिलते ही एसपी समेत कई पुलिस के कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ा गया गमछा भी बरामद किया गया है.