धनबाद: बीसीसीएल में जीएम स्तर पर तबादला हुआ है. देर शाम इसकी सूची जारी हुई. लोदना जीएम आरके निगम का तबादला एसइसीएल हो गया है. सिजुआ जीएम बीसी माजी को लोदना का नया जीएम बनाया गया है.
पीबी एरिया के जीएम जेपी गुप्ता को सिजुआ की कमान सौंपी गयी है. ब्लॉक-टू के एजीएम पीके दुबे को पीबी एरिया का नया जीएम बनाया गया है.