आपसे भी उम्मीद करते हैं कि आप लोग भी समय पर ऑफिस आयेंगे. श्री झा बुधवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जो जहां पदस्थापित हैं वे अपने मुख्यालय में ही रहेंगे. कहीं बाहर जाना हो तो नियमत: जैसे छुट्टी के लेकर बाहर जाते हैं वैसे ही जाएं .
समय पर काम करने पर बाकी के काम भी आसान हो जायेंगे. एक काम पेंडिंग रखने पर कई काम पेडिंग पड़ते चले जायेंगे. उपायुक्त की चूंकि यह पहली बैठक थी इसलिए उन्होंने आज सभी लोगों का परिचय प्राप्त किया. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से अलग-अलग जानकारी ली. कहा कि मनरेगा की क्या स्थिति है, चालू वित्तीय वर्ष के खत्म होने में बहुत ही कम समय बचा है.
ऐसे में विकास कार्य का क्या हाल है, लक्ष्य समय सीमा के अंदर पूरा कर लेंगे या नहीं. और क्या – क्या परेशानी है, आदि की भी जानकारी ली.बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी ( विधि व्यवस्था) बीपीएल दास, उप-विकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कृष्ण किशोर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. समाहरणालय में उनकी पहली बैठक थी. मंगलवार को छुट्टी होने के बावजूद जेआरडीए में बैठक की थी.