रात्रि में मंदिर से बाबा की बरात निकाली गयी. उसके बाद पंडित दिनेश तिवारी के आचार्यत्व में शुभविवाह कराया गया. त्रिमूर्ति मंदिर विनोद नगर में सुबह 21 किलो दूध से बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. बेलपत्र एवं फूलों से बाबा का श्रृंगार हुआ. अंजनी लला कल्याणोश्वर नाथ महादेव मंदिर डीएस कॉलोनी मोड़ में मंदिर को फूलों से सजाया गया. हरि मंदिर में लाइन में लग कर महिलाओं ने शंकर भगवान की पूजा कर अखंड सुहाग और खुशहाल संसार का वरदान मांगा. इसके साथ ही कल्याणोश्वरी मंदिर सीएमपीएफ, बूढ़ा शिव मंदिर डीजीएमएस, शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, शिव पार्वती मंदिर स्टेशन रोड, आद्या काली मंदिर कोयला नगर, शिव मंदिर सरायढेला में महा शिवरात्रि की पूजा धूमधाम से की गयी.
Advertisement
घर-घर गूंजा हर-हर महादेव
धनबाद: ऊं नम: शिवाय, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ मंगलवार को कोयलांचल में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास से मनायी गयी. अहले सुबह से शिवालयों में भोले बाबा की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी. कई मंदिरों में लंबी लाइन लगी रही. कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं दुग्धाभिषेक किया गया. गंगाजल, दूध के साथ ही बाबा को अति […]
धनबाद: ऊं नम: शिवाय, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ मंगलवार को कोयलांचल में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास से मनायी गयी. अहले सुबह से शिवालयों में भोले बाबा की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी. कई मंदिरों में लंबी लाइन लगी रही. कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं दुग्धाभिषेक किया गया. गंगाजल, दूध के साथ ही बाबा को अति प्रिय भांग धतूरा के फूल, फल, कच्च बेल अर्पित किये गये. मंदिरों में देर रात तक भजन-कीर्तन होता रहा.
अहले सुबह शुरू हुई पूजा-अर्चना: शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक रोड में मंदिर के पट सुबह पांच बजे खोले गये. आज दोपहर में पट नहीं बंद किये गये. मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. मंदिर को ताजे फूलों से सजाया गया. रुद्राभिषेक किया गया. 1008 बेलपत्र से बाबा का श्रृंगार किया गया. संध्या में 1008 वैदिक मंत्रों से आहूति दी गयी. एक क्विंटल खीर का भोग लगाया गया, जिसे प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया गया. संध्या में महाआरती के बाद भजन कीर्तन गये गये. भूईंफोड़ मंदिर में सुबह चार बजे मंदिर के पट खुले. रात्रि में बाबा का अभिषेक दूध, दही, मधु एवं धी से किया गया.
खड़ेश्वरी मंदिर में बाबा का अभिषेक 11 किलो दूध एवं गंगाजल से किया गया. दोपहर में महिला कीर्तन मंडली द्वारा भजन गाये गये. रात्रि में शुभ विवाह कराया गया. दिनेश्वर नाथ मंदिर पुलिस लाइन में सुबह बाबा का अभिषेक 11 किलो दूध, 11 लीटर गंगाजल से किया गया. आरक्षी अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने भी मंदिर में मत्था टेका. लटानी से आये मनोज मंडल एवं उनकी टीम द्वारा अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ किया गया.
धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बरात: त्रिमूर्ति मंदिर (विनोद नगर) से बाबा की बरात धूमधाम से निकली. सजी गाड़ी में शंकर भगवान एवं माता पार्वती की तसवीर रख कर भूत बेताल बने बराती नाचते गाते चल रहे थे. बैंड बाजा डीजे की धुन पर मंदिर से निकली बरात विनोद नगर, चीरागोड़ा, हरि मंदिर हटिया मोड़, रणधीर वर्मा चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंची. यहां बारातियों का स्वागत किया गया. एक क्विंटल सूजी का हलवा और 21 किलो आटे की पूरी का भोग भक्तों के बीच बांटा गया. रात्रि में मंदिर में बने मंडप में शुभ विवाह कराया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए त्रिमूर्ति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सुनील उपाध्याय, सुरेश सिंह, प्रसिद्ध सिंह, सोनू तिवारी, ददन सिंह सक्रिय रहे. राधे राधे बाबा के आचार्यत्व में विवाह संपन्न हुआ.
अंजनी लला कल्याणोश्वर महादेव मंदिर डीएस कॉलोनी मोड़ से सजे रथ में बाबा की बरात निकली. रथ में शंकर भगवान की मूर्ति, नंदी बैल को बिठाया गया. शिव पार्वती एवं कृष्ण भगवान बने छोटे बच्चों को रथ में स्थान दिया गया. डीजे की घुन पर भूत पिशाच, बेताल झूमते गाते चल रहे थे. मंदिर से निकल कर बरात हरि मंदिर, हटिया मोड़, श्मशान रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए मंदिर पहुंची. मंदिर परिसर में बने सुंदर विवाह मंडप में लव कुमार दूबे के आचार्यत्व में शुभविवाह कराया गया. 18 फरवरी को संध्या सात बजे मंदिर में बहू भात का कार्यक्रम है. कार्यक्रम की सफलता के लिए रितेश, मनोज मालाकार, राजेश शर्मा, गोपाल चौबे, सुभाष चंद्रा, मोनू, सोनू दूबे, विकास साव आदि सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement