पीएमइजीपी में आगे नहीं होगा साक्षात्कार धनबाद. एस बारला ने गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक का प्रभार लिया. हजारीबाग के अलावा वह धनबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. 31 जनवरी को तत्कालीन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महानंद झा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त था. प्रभार लेने के बाद महाप्रबंधक श्री बारला ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. श्री बारला ने कहा कि पीएमइजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) काफी धीमी गति से चल रही है. मात्र 48 लाभुकों का ही लोन सेक्शन हुआ है. जबकि 114 के लक्ष्य के विरुद्ध 340 आवेदन बैंक भेजे गये हैं. मार्च तक लक्ष्य प्राप्त करना है. बैंकर्स को भी लिखा जा रहा है. पीएमइजीपी के लिए सात बार साक्षात्कार लिया गया. लक्ष्य के तीन गुणा आवेदन बैंकों में भेज दिया गया है. अब आगे साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. अगर मुख्यालय से निर्देश मिलता है तो आगे साक्षात्कार की तिथि निर्धारित होगी.
BREAKING NEWS
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बने बारला
पीएमइजीपी में आगे नहीं होगा साक्षात्कार धनबाद. एस बारला ने गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक का प्रभार लिया. हजारीबाग के अलावा वह धनबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. 31 जनवरी को तत्कालीन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महानंद झा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त था. प्रभार लेने के बाद महाप्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement