धनबाद: सहकारिता विभाग के वारंटियों पर थाना से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पिछले छह माह पहले गोमो, लटानी व उरमा पैक्स के 50 बकायेदारों विरुद्ध सहकारिता विभाग ने वारंट जारी किया. लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
पिछले दिनों निरसा थाना से वारंट ही गायब हो गया. उरमा पैक्स प्रबंधन के लिखित शिकायत पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने एसपी से इसकी शिकायत की. जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी ने बताया कि गोमो, लटानी व उरमा पैक्स के 50 बकायेदारों पर 70 लाख रुपया बकाया है.
लंबे समय से बकायेदारों ने पैक्स का पैसा लेकर चुकता नहीं कर रहे हैं. छह माह पहले उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट की कार्रवाई करते हुए वारंट निर्गत किया गया. लेकिन थाना की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस अधीक्षक से लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का आग्रह किया गया है.