धनबाद: आइएसएम के छात्रों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी अपनी श्रेष्ठता साबित की है. संस्थान के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सोसाइटी ऑफ पेट्रोलियम इंजीनियर्स( एसपीइ) ने गोल्ड मेडल जीता है.
20 देशों की इस इवेंट में मिडिल इस्ट रीजन से आठ चाप्टर ने हिस्सा लिया था. एपीइ के फैकल्टी कन्वेनर डॉ अजय मंडल ने सभी छात्रों बधाई दी है. उन्होंने कहा- इस उपलब्धि से आइएसएम को ग्लोबल मैप पर एक अलग पहचान मिलेगी. चाप्टर के अध्यक्ष रचित विजय ने कहा- एसपीइ आइएसएम चाप्टर ने इंडस्ट्री व एकेडमिक के बीच अंतर को पाटने में अहम भूमिका निभायी है.
उपाध्यक्ष प्रतीक भारद्वाज के अनुसार- इस उपलब्धि से आइएसएम चाप्टर ने लांस एजिल्स में 30 सितंबर से शुरू होने वाले पेट्रो बॉउल क्विज के लिए क्वालिफाई कर लिया है.