फास्ट फॉरवर्ड इंडिया की पहल, छह सरकारी स्कूलों से होगी शुरुआतसंवाददाता. धनबादइंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम), धनबाद के स्टूडेंट्स अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देंगे. आइएसएम स्टूडेंट्स द्वारा संचालित संस्था फास्ट फॉरवर्ड इंडिया के जागृति के तहत शहर के छह स्कूलों में इसकी शुरुआत की जायेगी. इनमें बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय, मवि धैया, मवि बरटांड़, मवि हीरापुर, मवि सरायढेला कोलवाशरी एवं वरिय बुनियादी मवि जगजीवननगर शामिल है. इन स्कूलों के बच्चों को पहले कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जायेगी. को-ऑर्डिनेटर शशांक शेखर ने बताया कि आइएसएम छात्रों का एक विंग इस दिशा में लगातार काम कर रहा है. अपनी पढ़ाई के बीच बच्चों को पढ़ाने का कम करते रहे हैं. इसको लेकर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने संबंधित स्कूलों को पत्र लिखा है. इसके लिए प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा आदि ने डीएसइ का आभार जताया है.
स्कूली बच्चों को आइएसएम स्टूडेंट्स देंगे कंप्यूटर ज्ञान
फास्ट फॉरवर्ड इंडिया की पहल, छह सरकारी स्कूलों से होगी शुरुआतसंवाददाता. धनबादइंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम), धनबाद के स्टूडेंट्स अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देंगे. आइएसएम स्टूडेंट्स द्वारा संचालित संस्था फास्ट फॉरवर्ड इंडिया के जागृति के तहत शहर के छह स्कूलों में इसकी शुरुआत की जायेगी. इनमें बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement