बताया जाता है कि चालक नशे में धुत्त था़ बरवाअड्डा पुलिस ने शव व साइकिल को कब्जे में लिया है़ घटना के बाद कंटेनर भागने के क्रम में कई गाड़ियों को रगड़ दिया़ वही डिवाइडर में रखा बड़ा पत्थर कंटेनर के अगले हिस्से में फंस गया था. उसी हालत में चालक कंटेनर को लेकर गोविंदपुर तक भागा था.
Advertisement
कंटेनर से कुचल साइकिल सवार की मौत
बरवाअड्डा: थाना क्षेत्र के लोहारबरवा एवं किसान चौक के बीच जीटी रोड पर बुधवार की शाम साढ़े छह बजे कंटेनर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना में साइकिल सवार का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिस वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पायी़ घटनास्थल पर […]
बरवाअड्डा: थाना क्षेत्र के लोहारबरवा एवं किसान चौक के बीच जीटी रोड पर बुधवार की शाम साढ़े छह बजे कंटेनर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना में साइकिल सवार का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिस वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पायी़ घटनास्थल पर खाली टिफिन मिला है. माना जा रहा है कि वह मजदूरी कर वापस क्षेत्र के आसपास स्थित अपने घर लौट रहा होगा.
बाल-बाल बचा गोविंदपुर गश्ती दल : साइकिल सवार को धक्का मार भाग रहे कंटेनर एचआर 55 पी 0764 को गोविंदपुर पुलिस ने धर दबोचा. इस प्रयास में गोविंदपुर पुलिस गश्ती दल बाल-बाल बची. सअनि पीके सुधांशु ने जब कंटेनर को रोकवाने का प्रयास किया तो कंटेनर चालक ने पुलिस गश्ती जीप को भी धक्का मार कर भागने का प्रयास किया़ पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है़ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement