Advertisement
घनुडीह में फिर भड़की आग
झरिया : आग व धुआं से अफरातफरी, लोगों की बेचैनी बढ़ी घनुडीह : घनुडीह गांधी चबूतरा के पास सोमवार को अचानक आग फिर भड़क गयी. इससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी. पूरे क्षेत्र में धुआं छा गया. आग व धुआं से परेशान आक्रोशित लोगों ने झरिया बसाओ समिति के बैनर तले झरिया-बलियापुर मार्ग को […]
झरिया : आग व धुआं से अफरातफरी, लोगों की बेचैनी बढ़ी
घनुडीह : घनुडीह गांधी चबूतरा के पास सोमवार को अचानक आग फिर भड़क गयी. इससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी. पूरे क्षेत्र में धुआं छा गया. आग व धुआं से परेशान आक्रोशित लोगों ने झरिया बसाओ समिति के बैनर तले झरिया-बलियापुर मार्ग को घनुडीह पेट्रोल पंप के पास तीन घंटे तक जाम कर दिया.
इससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. आक्रोशित लोगों ने ने चेतावनी दी कि प्रबंधन तत्काल प्रभाव से निकल रही आग व धुआं पर काबू नहीं पाया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. प्रबंधन मानवता को भूल कर कोयला निकालने की जुगत में है. घनुडीह सड़क किनारे करीब दो सौ माडाकर्मियों का आवास है. धुआं व उसकी गंध से आसपास के लोगों का रहना दूभर हो गया. लोगों की तबीयत खराब होने लगी है.
रोड जाम में अजय निषाद, संजय निषाद, तारा सिंह, शंभुनाथ राम, रविलाल निषाद, प्रकाश मंडल, सिकंदर राउत, अजय हाड़ी, धीरन, कुंदन आदि थे. इस संबंध में बस्ताकोला के महाप्रबंधक पीके दुबे ने कहा कि घनुडीह परियोजना के आसपास के क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. प्रबंधन ने नोटिस भी जारी कर दिया है.
इंस्पेक्टर की पहल पर जाम हटा
झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग जाम होने की सूचना पाकर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश पासवान पहुंचे. श्री पासवान ने दूरभाष पर बस्ताकोला के क्षेत्रीय मुख्य कार्मिक प्रशासन एके दुबे से बातचीत की. तय हुआ कि मंगलवार को झरिया थाना में इस समस्या पर त्रिपक्षीय वार्ता होगी. इसकी जानकारी श्री पासवान ने घनुडीह के जामकर्ताओं को दी. इसके बाद जाम हटा लिया गया. श्री पासवान ने बीसीसीएल प्रबंधन से आग पर काबू पाने के लिए कहा. साथ ही, घनुडीह के ग्रामीणों को कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की.
प्रबंधन से नीरज सिंह की वार्ता
घनुडीह कार्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर डिप्टी मेयर सह जमसं बच्च गुट के संयुक्त महामंत्री नीरज सिंह व वरीय कार्मिक प्रबंधक पीके मिश्र, घनुडीह प्रबंधक एस माजी, कार्मिक प्रबंधक राकेश मचल के बीच वार्ता हुई. नीरज सिंह ने कहा कि गांधी चबूतरा के पास आग व धुआं भड़क उठी है. प्रबंधन उसे शीघ्र ओबी गिरा कर भराई करे. उन्होंने घनुडीह पांच नंबर भुइयां बस्ती, लालटेनगंज, यूनियन कार्यालय मुहल्ला आदि के गैरबीसीसीएल कर्मियों को बंगाली कोठी व गोकुल पार्क स्थित मां रक्षा काली धाम में अस्थायी तौर पर बसाया जाये. समुचित रोजगार की व्यवस्था भी की जाये.
ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर काम रोका
आक्रोशित ग्रामीणों ने घनुडीह परियोजना पहुंच कर कार्य में लगी मशीन पर पत्थरबाजी की. इससे काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया.
पुनर्वास को ले लालटेनगंज के लोगों का प्रदर्शन
पुनर्वास व विस्थापन मुद्दे को लेकर लालटेनगंज के लोगों ने सोमवार को जुलूस निकाला और घनुडीह कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जमसं नेता नीरज सिंह ने कहा कि प्रबंधन घनुडीह परियोजना विस्तारीकरण के नाम पर लोगों को उजाड़ रहा है. प्रबंधन के पास कोई ठोस विस्थापन नीति नहीं है. मौके पर रामकृष्ण पाठक, राधेश्याम वाल्मीकि, कामेश्वर साहानी, राकेश सिन्हा, जोधन साव, राजीव राय, राजीव सिंह, अमृत महतो, दीपक साव, दिलीप मंडल, बंबेश सिंह, अभिषेक, दीपक राउत, गोपाल आदि थे. वहीं आग का जायजा लेने झाकोमयू बीसीसीएल जोन के कार्यकारी अध्यक्ष सपन बनर्जी अग्नि प्रभावित क्षेत्र घनुडीह पहुंचे और प्रबंधन से शीघ्र आग बुझाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement