झरिया : उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद से तीसरी शादी रचाने आये दूल्हा को गिरफ्तार कर लिया. बरातियों से पूछताछ की जा रही है. उन्हें छोड़ दिया जायेगा. पुलिस ने यह कार्रवाई दूल्हा की दूसरी पत्नी झरिया थाना मोड़ चौथाई कुल्ही निवासी शमशेर खान की पुत्री नाजनीन खातून की शिकायत पर की है.
नाजनीन का कहना है कि चार सितंबर 12 को हमारी शादी फरूखाबाद के लाल दरवाजा निवासी मो अब्दुल्ला गफ्फार के पुत्र अफजल अंसारी से हुई थी. इससे पूर्व अफजल एक शादी कर चुका था. शनिवार जब मुङो पता चला कि अफजल लोदना मोड़ पिरकुबांध निवासी जरीना खातून की पुत्री सबीना खातून से तीसरी शादी रचाने आया है तो लोदना मोड़ पहुंच कर शादी का विरोध किया.
पुलिस ने दूल्हा अफजल समेत बारात में शामिल महिला व सात लोगों को हिरासत में ले लिया है. दूल्हे की पोल खुलते ही नववधू के परिजनों ने गुस्से में आकर बाराती पक्ष के साथ मारपीट. जरीना ने बताया कि पुत्री की शादी के लिए वर पक्ष को 25 हजार नगदी भी दी है.
झरिया थाना इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय ने कहा कि अफजल पर भादवि की धारा 494,498 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. इधर, बराती पक्ष ने बताया कि लड़की पक्ष को दूल्हे की पिछली शादी की जानकारी दे दी गयी थी. दूसरी पत्नी ससुराल नहीं जा रही थी. तभी दूल्हा तीसरी शादी के लिए तैयार हुआ था.