मासस ने धरना भी दियाधनबाद. वाम दलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे का विरोध किया है. मार्क्सवादी समन्वय समिति ने शनिवार को यहां रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया फिर ओबामा का पुतला दहन किया. धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव हलधर महतो ने कहा कि ग्लोबल पूंजीशाही सरगना अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा का देश के पीडि़त- शोषित जनता विरोध करती है. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में ओबामा को बुला कर मोदी सरकार ने समर्पण कर दिया है. जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक लाकर गुलाम भारत की याद को ताजा कर दिया. लोक उपक्रमों में विनिवेश एव एफडीआइ लाकर केंद्र सरकार पूंजीपतियों का हित साध रही है. कार्यक्रम को रुस्तम अंसारी, सुभाष प्रसाद सिंह, हरे मुरारी महतो,पवन महतो, राम प्रसाद यादव, बिंदा पासवान, परदेशी मुर्मू, बलराम सिंह, राजेश बिरूआ, तबरेज आलम, राम लाल आदि ने भी संबोधित किया. सीपीएम के नेतृत्व में अन्य वामपंथी दलों ने साम्राज्यवाद का मुखिया, आतंकवाद का सरगना एवं लोकतंत्र का हत्यारा ओबामा वापस जाओ के नारे के साथ पुतला दहन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार साम्राज्यवादी विरोधी रुख को छोड़ कर उनकी गोद मे बैठ रही है. इससे देश की अस्मिता संकट मे पड़ गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओबामा का मुख्य अतिथि बन कर आना देश के शहीदों का अपमान है. वक्ताओं में सीपीएम के जिला सचिव सुरेश गुप्ता, गुणवंत राय मेहता, शिव बालक पासवान, सपन माजी, राधा मोहन सिंह (माले), दामोदर गुप्ता (आरएसपी), मोफिज शाहिल, सुनिल कुमार बर्मन,शानू चौधरी(फाब्ला)आदि शामिल है.
वाम दलों ने ओबामा का पुतला फूंका
मासस ने धरना भी दियाधनबाद. वाम दलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे का विरोध किया है. मार्क्सवादी समन्वय समिति ने शनिवार को यहां रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया फिर ओबामा का पुतला दहन किया. धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव हलधर महतो ने कहा कि ग्लोबल पूंजीशाही सरगना अमेरिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement