28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक अभियंता समेत कई से बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

-केंद्रीय एनएलएम टीम ने जांच में कई नलकूप खराब पाया था -कई पंचायतों के मुखिया से भी मांगा गया जवाबबाघमारा. बीडीओ गिरिजा नंद किस्कू ने शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक, सभी पंचायतों के मुखिया सहित सभी पंचायतों के जल सहिया से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है़ उप […]

-केंद्रीय एनएलएम टीम ने जांच में कई नलकूप खराब पाया था -कई पंचायतों के मुखिया से भी मांगा गया जवाबबाघमारा. बीडीओ गिरिजा नंद किस्कू ने शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक, सभी पंचायतों के मुखिया सहित सभी पंचायतों के जल सहिया से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है़ उप विकास आयुक्त सीके मंडल के निर्देश पर जवाब मांगा गया है. केंद्र सरकार की एनएलएम टीम ने प्रखंड के निरीक्षण के दौरान पाया कि बड़ी मात्रा मंे नलकूप खराब हैं. पादुगोड़ा पंचायत की कुलटांड़ बस्ती के पानी में आयरन, सल्फर, फ्लोराइड की मात्रा होने से पेयजल की स्थिति यहां भयावह है. नाममात्र के घरों में शौचालय की व्यवस्था है. साथ ही ग्राम जल सहिया का प्रचार प्रसार एवं पेयजल कार्य असंतोषजनक है़ इस बारे में पादुगोड़ा पंचायत के मुखिया महेश पटवारी ने कहा कि एनएलएम की टीम ने पानी का सैंपल लिया ही नहीं तो बिना जांच के कैसे पानी मंे फ्लोराइड, आयरन एवं सल्फर का पता लगा लिया. आमजन के बयान पर आधारित यह रिपोर्ट है़वहीं अभियंता प्रमोद सिंह ने कहा कि चापाकल मरम्मत का दायित्व मुखिया और जल सहिया का है. इसके लिए मुखिया को मरम्मत मद में विभाग पैसा देता है. जहां तक पानी में फ्लोराइड, आयरन एवं सल्फर की बात है, तो यह उनके संज्ञान में नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें