बस्ताकोला : बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के शिमलाबहाल गुलजार मुहल्ला में शनिवार को करंट लगने से मां–बेटे की मौत हो गयी. 25 दिन पूर्व ही परिवार के एक सदस्य की हत्या हो चुकी है.
कैसे हुआ हादसा : मो सुलतान की पत्नी मेमुन निशा (46) आंगन में बने तार के टंगने में गीले कपड़े टांगने लगी. बिजली आपूर्ति का मेन केबल बीच में क्षतिग्रस्त होकर टंगना में सटा हुआ था. इसी कारण उसमें करंट आ गया. मां को छटपटाता देख पुत्र असलम अंसारी (26) ने हाथ पकड़ कर खींचना चाहा, पर वह भी छटपटाने लगा. देखते ही देखते दोनों की मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने बिजली का केबल काट कर टंगने से अलग किया. घटना के वक्त घर में परिवार का अन्य सदस्य मौजूद नहीं था. असलम की पत्नी असगरी खातून जीतपुर अपने मायके में थी. सूचना पाकर झरिया थाना सर्किल इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी पीआर उरांव दल बल के साथ पहुंचे.
दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस बाबत झरिया थाना में यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. असलम की पत्नी असगरी खातून अपनी डेढ़ वर्ष की पुत्री को लेकर जीतपुर मायके से ससुराल शिमलाबहाल पहुंची. उसकी हालत रो रो कर बुरी हो गयी थी.
दो बेटे थे, दोनों चले गये
सब्जी विक्रेता सुलतान अंसारी के लिए जुलाई माह काल बन कर आया. एक माह में पत्नी व अपने दोनों पुत्रों की जान चली गयी. दो जुलाई को सुलतान के बड़े पुत्र टेंपो चालक असगर अंसारी की हत्या हो गयी थी. आरोप उनके सालों पर लगा. आरोपी इमरान खान व रिजवान खान जेल जा चुके हैं. अब सुलतान को कोई बेटा नहीं बचा, अलबत्ता छोटे–छोटे दो पोते व बेवा पतोहू का भार उसके कंधे पर आ गया.