पुटकी: मुनीडीह वाशरी के कोलकर्मी सूर्यदेव ठाकुर (59) की हत्या के मामले में मुनीडीह पुलिस मृतक के पुत्र राम इकबाल ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो हत्यारोपित मृतक का पुत्र ही है.
पैसे और नौकरी के लालच में उसने गोली मारकर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना 18 जुलाई की रात की है. मुनीडीह पुलिस ने गत रविवार की सुबह मुनीडीह वाशरी रोड क्वार्टर में से ही सूर्यदेव का शव बरामद कर मृतक के पुत्र राम इकबाल कीलिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 99/2013 भादवि की धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
पुलिस को शक हुआ और पड़ताल में वादी ही निकला अपराधी. सूत्र बताते हैं कि अपराध में प्रयुक्त कट्टा की खोज पुलिस कर रही है. मोबाइल का ट्रेस आउट भी घटना की रात में राम इकबाल की मुनीडीह में मौजूदगी बताता है.