30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता राजीव के कॉल डिटेल से छानबीन में जुटी पुलिस

वरीय संवाददाता, धनबादसरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह मनोहर नगर निवासी राजीव कुमार (29) का तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है. राजीव गुरुवार की सुबह घर से निकले तो लौटे नहीं. परिजनों ने एसपी व थानेदार से मिल कर राजीव की खोजबीन करने का आग्रह किया है. राजीव गुरुवार की सुबह घर से निकले […]

वरीय संवाददाता, धनबादसरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह मनोहर नगर निवासी राजीव कुमार (29) का तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है. राजीव गुरुवार की सुबह घर से निकले तो लौटे नहीं. परिजनों ने एसपी व थानेदार से मिल कर राजीव की खोजबीन करने का आग्रह किया है. राजीव गुरुवार की सुबह घर से निकले तो लौटे नहीं. मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ मिल रहा है. राजीव पेटी में ठेका समेत अन्य काम करते थे. कभी -कभार बिहार व अन्य जगहों पर दूसरे से कोयला लेकर भेजते थे. सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता खुद शनिवार को राजीव के घर पहुंच मामले की छानबीन की. पत्नी समेत अन्य लोगों ने किसी के साथ दुश्मनी की बात से स्पष्ट इनकार किया है. पुलिस ने राजीव का कॉल डिटेल निकाला है. मोबाइल कॉल डिटेल से आये कई नंबरों पर पुलिस पड़ताल कर बातचीत की है. अंतिम बार एक ट्रक चालक व दरभंगा के व्यक्ति से बात की थी. अंतिम टावर लोकेशन बरवाअड्डा का मिला है. राजीव अपने फूफा के गृह प्रवेश में बरवाअड्डा जाने की बात कह निकला था. वह फूफा के यहां नहीं गया. घर वालों ने पुलिस को बताया कि वह दो तीन दिनों से परेशान था. वह पूजा व साधना पर ज्यादा ध्यान देता था. आर्थिक परेशानी की बात भी सामने आ रही है. अभी वह टाइल्स का कारोबार अपने संबंधी की मदद से करने वाला था. पत्नी की शिकायत पर राजीव की गुमशुदगी का सनहा सरायढेला थाना में दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें