36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सविमं में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद शुरु

फोटो खेलकूद प्रतियोगिता में मंचासीन अतिथि2़ खेलकूद करते छात्राबाघमार. बाघमारा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद शनिवार को शुरु हुआ. इसका का उद्घाटन बीडीओ बाघमारा गिरिजा नंद किस्कु ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डुमरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक गिरीश कुमार लाल थे़ दोंनो ने […]

फोटो खेलकूद प्रतियोगिता में मंचासीन अतिथि2़ खेलकूद करते छात्राबाघमार. बाघमारा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद शनिवार को शुरु हुआ. इसका का उद्घाटन बीडीओ बाघमारा गिरिजा नंद किस्कु ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डुमरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक गिरीश कुमार लाल थे़ दोंनो ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के सर्वांगीण विकाश में सहायक है और बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद पर ध्यान देने की बात कही़प्रतियोगिता के पहले दिन का परिणाम: जलेबी दौड़-प्रथम झिलीक पॉल,द्वितीय अक्षत,तृतीय मिली,चतुश्पाद दौड़- प्रथम सौरभ,द्वितीय अभय,तृतीय निकिता,बैलून दौड़- प्रथम सोनम,द्वितीय अनूमिका,तृतीय श्री कृश्णा,ऑख पट्टी दौड़- प्रथम ऋशभ,द्वितीय रोहित,तृतीय आर्यन,रेडी फॉर स्कूल- प्रथम आयूश,द्वितीय पीयूष,तृतीय स्वाति,पीठ पीछे दौड़- प्रथम निर्मल,द्वितीय बंटी,तृतीय उतम,स्केपिंग दौड़- प्रथम प्रीति,द्वितीय नमिता,तृतीय हिमांषु, थैला दौड़- प्रथम अक्षय,द्वितीय ओम कालिंदी,तृतीय सुधांशु,वॉलीबॉल प्रतियोगिता किशोर वर्ग- प्रथम दशम, द्वितीय नवम् तथा बाल वर्ग में अष्टम् प्रथम एवं सप्तम द्वितीय़ कार्यक्रम के अध्यक्ष उदय शर्मा प्रधानाचार्य राघव कुमार झा,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य विजय शर्मा,सह सचिव रविन्द्र संठी कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,विशु रवानी,प्रभारी प्रधानाचार्य कृष्णा मुरारी मिश्रा ने सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें