धनबाद. पंचम झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए पीटी का रिजल्ट निकले लंबा समय हो चुका है, लेकिन सरकार द्वारा मुख्य परीक्षा की घोषणा अब तक नहीं हुई. परीक्षा नहीं होने से पीटी में पास स्टूडेंट्स में भारी असंतोष है. छात्रों ने लगायी मुख्यमंत्री से गुहार : परीक्षा की पीटी में धनबाद से भी बड़ी संख्या में छात्रों का चयन हुआ है, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है. क्या कहते हैं प्रभावित छात्र : परीक्षा के पीटी में उत्तीर्ण छात्र जनक राय तथा रोहित ने बताया कि उनके पीटी की 15 दिसंबर 2013 को परीक्षा हुई थी. उसके बाद पीटी के रिजल्ट के आधार पर 16 .6.2013 को मुख्य परीक्षा होनी थी, लेकिन बीच में कुछ तकनीकी अड़चन को लेकर ही तत्कालीन सीएम के आदेश से परीक्षा रोक दी गयी थी उसके बाद से अब तक मुख्य परीक्षा नहीं करायी गयी. सरकार की इस रवैये से परेशान हो उन्होंने नये मुख्यमंत्री रघुवर दास को इस आशय का पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा न होने से राज्य में चार हजार से अभी अधिक स्टूडेंट्स प्रभावित है.
राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर छात्र परेशान
धनबाद. पंचम झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए पीटी का रिजल्ट निकले लंबा समय हो चुका है, लेकिन सरकार द्वारा मुख्य परीक्षा की घोषणा अब तक नहीं हुई. परीक्षा नहीं होने से पीटी में पास स्टूडेंट्स में भारी असंतोष है. छात्रों ने लगायी मुख्यमंत्री से गुहार : परीक्षा की पीटी में धनबाद से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement