24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोबारा घोषणा तक डटे रहे सैकड़ों अभिभावक

धनबाद: दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद में रविवार को नर्सरी कक्षा में नामांकन के चयन के लिए लॉटरी हुई. इसके लिए कुल 446 बच्चों के अभिभावक पहुंचे थे, जिसमें से 110 सीटों पर लॉटरी हुई., पहली लॉटरी अर्निबन की निकली, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 66 था. इसके बाद दूसरे नंबर पर 440 एवं तीसरे नंबर पर 871 […]

धनबाद: दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद में रविवार को नर्सरी कक्षा में नामांकन के चयन के लिए लॉटरी हुई. इसके लिए कुल 446 बच्चों के अभिभावक पहुंचे थे, जिसमें से 110 सीटों पर लॉटरी हुई., पहली लॉटरी अर्निबन की निकली, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 66 था.

इसके बाद दूसरे नंबर पर 440 एवं तीसरे नंबर पर 871 नंबर की लॉटरी निकली. इसी तरह अभिभावकों के हाथों की 110 लॉटरी निकाली गयी. लॉटरी निकालने के लिए हर 20 लॉटरी के बाद तीन-तीन अभिभावकों को बुलाया जाता था और उनके हाथों लॉटरी निकाली जाती थी. लॉटरी निकलने के बाद हेड मिस्ट्रेस शर्मिला सिन्हा ने एक-एक कर सभी लॉटरी के नंबर एवं संबंधित बच्चे के नाम की घोषणा माइक पर की.

इसके साथ ही चार जगहों पर बच्चे के नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किये गये. हालांकि समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण बाद में आये कई अभिभावक लॉटरी के सभी नंबर नहीं सुन सके, जिसको लेकर वे काफी समय तक जमे रहे. अभिभावकों का कहना था कि दोबारा लॉटरी की घोषणा की जाये या सूची नोटिस बोर्ड पर लगायी जाये. काफी देर अभिभावकों की जिद के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुन: निकली हुई सभी लॉटरी के नंबर की घोषणा माइक पर की. मौके पर कई शिक्षक एवं स्कूल कर्मचारी भी मौजूद थे.

निराश लौटे सैकड़ों अभिभावक

सीटें 110 थी और आवेदन करीब 446 अभिभावकों के स्वीकार किये गये थे. इससे करीब 336 बच्चों के नाम की लॉटरी नहीं निकल सकी. इसको लेकर 336 बच्चों के अभिभावकों को निराश लौटना पड़ा. स्कूल में नर्सरी की करीब 150 सीटें हैं, जिनमें 25 फीसदी सीटें बीपीएल कोटे के तहत सुरक्षित रखी गयी है और इन सीटों की लॉटरी भी नहीं हुई. 19 जनवरी को दिन के 12 बजे तक स्कूल की वेबसाइट पर निकली हुई सभी लॉटरी की सूची जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें