उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सोमवार से ऑटो चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया. इसके लिए टीम गठित की जा रही है. टीम ऑटो का परमिट, ऑनर पेपर, रूट चार्ट आदि कागजात की जांच करेगी. साथ ही सि बात की भी कि क्षमता से अधिक यात्री तो नहीं बैठाये गये हैं.
Advertisement
कल से ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान
धनबाद: जिला प्रशासन ने ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए 12 जनवरी से व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके तहत अब ऑटो को निर्धारित रूट पर ही चलना होगा. साथ ही रविवार से बिना हेलमेट के जिले के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने का भी निर्देश दिया गया है. […]
धनबाद: जिला प्रशासन ने ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए 12 जनवरी से व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके तहत अब ऑटो को निर्धारित रूट पर ही चलना होगा. साथ ही रविवार से बिना हेलमेट के जिले के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने का भी निर्देश दिया गया है.
बिना परमिट या निर्धारित रूट पर वाहन नहीं चलाने वाले संचालकों के टेंपो को जब्त करने का आदेश दिया गया है. डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित रूट पर टेंपो नहीं चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. इस अभियान का नोडल पदाधिकारी डीटीओ रवि राज शर्मा को बनाया गया है. जिला प्रशासन का मानना है कि अगर टेंपो को निर्धारित रूट पर ही चलाया गया तो इससे शहर में होने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. अभी रूट परमिट का पालन नहीं हो रहा है.
पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग मांगा : इधर जिला प्रशासन ने 11 जनवरी से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने को कहा है. इस अभियान में पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग करने की अपील की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement