17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोरंगडीह : पंचायती में फिर भिड़े दोनों गुट, कई घायल

मांदर छीनने पर हुए विवाद को लेकर हो रही थी पंचायती टुंडी-दक्षिणी टुंडी. दक्षिणी टुंडी के नोरंगडीह में सोहराय पर्व पर दो पक्षों में जम कर मारपीट में कई लोग घायल हो गये. सभी का इलाज सीएचसी टुंडी में कराया गया. शुक्रवार को नोरंगडीह में मांदर की थाप पर लोग नाच-गा रहे थे, तभी दूसरे […]

मांदर छीनने पर हुए विवाद को लेकर हो रही थी पंचायती टुंडी-दक्षिणी टुंडी. दक्षिणी टुंडी के नोरंगडीह में सोहराय पर्व पर दो पक्षों में जम कर मारपीट में कई लोग घायल हो गये. सभी का इलाज सीएचसी टुंडी में कराया गया. शुक्रवार को नोरंगडीह में मांदर की थाप पर लोग नाच-गा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर मांदर छीन लिया और मारपीट करने लगे. इसी मुद्दे पर शनिवार को प्रबुद्ध ग्रामीणों के उपस्थिति में पंचायती हो रही थी, जिसमें फिर मारपीट हो गयी और दोनों पक्ष के सिमोती देवी कमलेश्वर सोरेन, परमेश्वर सोरेन, बिरेश्वर सोरेन, सोमर मुर्मू, मनोज किस्कू, मोतीलाल किस्कू, बिरालाल किस्कूव दूसरे पक्ष के दूसरे गुट के बुधन किस्कू, समरेश किस्कू, सुनीलाल किस्कू, वसंती देवी, जलेश्वर, सन्नी देवी घायल हो गये. मनोज किस्कू द्वारा टुंडी थाना को दिये गये आवेदन अनुसार बुधन किस्कू, गुपीन किस्कू, लुबीन किस्कू, जलेश्वर किस्कू, श्रुति किस्कू, नुनूलाल टुडू, चांदो लाल टुडू एवं अन्य ने मारपीट की. टुंडी सीएचसी मंे सभी का इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तहकीकात कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें