धनबाद: अंग्रेजों के जमाने से निबंधन कार्यालय धनबाद में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. एक अदद पुलिसकर्मी की तैनाती तक नहीं है. जबकि यहां रोजाना 40 से 50 लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने आते हैं. रोजाना पांच से सात लाख का कारोबार है. महीने में दो करोड़ के आसपास राजस्व आता है. सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है.
विभाग में भले ही पांच से सात लाख फीस जमा होता है, लेकिन बाहर में खरीद-बिक्री करने वाले लाखों रुपये का लेन-देन करते हैं. जहां सुरक्षा का इंतजाम होना जरूरी है. जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले भी चाहते है कि यहां सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए. विभागीय सूत्रों के अनुसार कैशियर रोजाना राजस्व उगाही का पैसा अकेले बैंक ले जाकर जमा करते हैं. उनके साथ कोई पुलिस नहीं होता है.